IP Address: WhatsApp और Telegram से लीक हो सकता है आपका IP Address, जानें कैसे रहें सुरक्षित

IP Address: WhatsApp और Telegram से लीक हो सकता है आपका IP Address, जानें कैसे रहें सुरक्षित

IP Address: वॉट्सऐप, स्नैपचैट, टेलीग्राम ऐसे सोशल मीडिया ऐप्स हैं जिनके ऊपर आजकल के लोगों का कोई काम नहीं होता। सोशल मीडिया एप्स लोगों के जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। लोगों में इन एप्स पर निर्भरता के साथ प्राइवेसी का भी खतरा बढ़ा है। वहीं कॉल के वक्त सामने वाला व्यक्ति आपकी लोकेशन आईपी एड्रेस के माध्यम से जान सकता है। अगर आपने ये फीचल ऑन कर रखा है तो पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप्स वॉट्सऐप, टेलीग्राम, मैसेंजर, फेसटाइम, स्नैपचैट आदि आपका आईपी एड्रेस सामने वाले व्यक्ति को दे सकते हैं।

इस तरह के सोशल मीडिया ऐप्स जो होते हैं वो पीयर-टू-पीयर कनेक्शन का इस्तेमाल कॉलिंग के लिए करते हैं। पीयर-टू-पीयर या p2p कनेक्शन प्राइवेट होता है जिसका ये मतलब होता है कि कॉल आपके और सामने वाली व्यक्ति के बीच है और केवल आप दोनों ही एक दूसरे की बातें सुन सकते हैं।

सर्वर नहीं होता इंवॉल्व

 कॉलिंग के दौरान कोई भी सर्वर इंवॉल्व नहीं होता है जिसके वजह से बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है। लेकिन p2p कॉल कनेक्शन के साथ एक रिस्क ये है कि ये आपके आईपी एड्रेस को दूसरे व्यक्ति को बता सकता है। आईपी एड्रेस वैसे एकदम सटीक लोकेशन तो नहीं बताता है लेकिन एक ज्योग्राफिकल एरिया के बारे में सामने वाले यूजर को बता देता है।

कॉल नहीं करनी चाहिए एक्सेप्ट

ऐसे में कभी भी अननोन नंबर से कॉल एक्सेप्ट नहीं करनी चाहिए और आपको ऐसा कॉल आता है तो फौरन उसे ब्लॉक करना चाहिए। अगर आप नहीं चाहते कि आपका आईपी एड्रेस सामने वाले व्यक्ति को पता लगे तो इसके लिए p2p कनेक्शन को डिसेबल कर एक सर्वर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सर्वर को इस्तेमाल करने से कॉल क्वालिटी थोड़ी कम हो जाती है लेकिन आपकी सेफ्टी बनी रहती है।

Leave a comment