HARYANA NEWS: नूंह में कांग्रेस पर बरसे सीएम नायब सैनी, कहा- 60 साल में क्या किया?

HARYANA NEWS: नूंह में कांग्रेस पर बरसे सीएम नायब सैनी, कहा- 60 साल में क्या किया?

चंड़ीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नूंह में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि  देश जानना चाहता है कि कांग्रेस ने 60 साल में क्या किया? जबकि भाजपा के संकल्प पत्र हर वर्ग के विकास की बात और योजनाएं हैं। मुझे यह बताते गर्व होता है कि नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार मेवात लगातार विकास की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।

सीएम नायब सैनी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मेवात ने 48% वृद्धि की। नीति आयोग की कई रैकिंग में हम आज तीसरे नंबर पर है।  2014 से पूर्व नूंह जिले में 22 स्कूल थे, हमारी सरकार ने स्कूलों की संख्या में पांच गुणा वृद्धि करते हुए उनकी संख्या 117 की। कितनी विचित्र बात है कि इस क्षेत्र में आजादी के 70 साल में तीन सरकारी काॅलेज खुले, हमारी सरकार ने यहां तीन नये कॉलेज की स्थापना की। सीएम नायब सैनी ने कहा कि पहली बार हमारी सरकार ने ही मेवाती के स्वास्थ्य की चिंता की और यहां अब तक साढे चार लाख आयुष्मान कार्ड बनाए है। बीते सालों में यहां 8,000 लोगों को आयुष्मान के माध्यम से फ्री इलाज हुआ। जिससे 28 करोड़ रूपए मेवातियों के बच पाए।

भाजपा के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद

मंच पर केंद्रीय मंत्री भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह, कैबिनेट मंत्री कंवर संजय सिंह, लोकसभा चुनाव संयोजक विधायक दीपक मंगला, वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौ. जाकिर हुसैन, पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, भानीराम मंगला, जिला प्रभारी समय सिंह भाटी, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, जीएस मलिक, जिला महामंत्री शिवकुमार आर्य, श्रीपाल शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, वीरपाल कालियाका, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गोल्डी शर्मा, पूर्व चेयरमैन मनीता गर्ग मौजूद हैं।

Leave a comment