रईसी की हेलिकॉप्‍टर हादसे में मौत, क्‍या मोसाद ने रची साजिश? इजराइल ने दिया जवाब

रईसी की हेलिकॉप्‍टर हादसे में मौत, क्‍या मोसाद ने रची साजिश? इजराइल ने दिया जवाब

Ebrahim Raisi Death Row: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद से इजराइल का नाम चर्चा में है। ईरान की अपनी जांच से पता चला है कि इब्राहिम रईसी की मौत विमान में तकनीकी खराबी के कारण हुई और खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उतर नहीं सका। फिर भी सोशल मीडिया समेत कई प्लेटफॉर्म पर लोग तरह-तरह की थ्योरी दे रहे हैं और यहां तक ​​कह रहे हैं कि उनकी मौत में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की स्थिति पैदा हो गई थी और दोनों ने एक दूसरे पर हवाई हमले किए थे।

खुद पर लगे आरोपों पर अब इजरायल ने प्रतिक्रिया दी है। एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में इब्राहिम रईसी की मौत में हमारा कोई हाथ नहीं है। उनका बयान ऐसे वक्त आया है जब आरोप लगाए जा रहे हैं कि इसमें मोसाद की भूमिका हो सकती है। रईसी के साथ विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियां और 6 अन्य लोग भी मारे गए हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि इस घटना में हमारी कोई भूमिका नहीं है।

दोनों देशों के बीचहो चुके हैं हवाई हमले

राष्ट्रपति का विमान रविवार को अजरबैजान की सीमा के पास ईरान के एक पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घंटों चले मिशन के बाद सोमवार सुबह इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री के शव बरामद कर लिए गए। इसके बाद ईरान ने आधिकारिक तौर पर रईसी की मौत की घोषणा कर दी।इब्राहिम रईसी की मौत ऐसे वक्त हुई है जब पिछले कुछ समय से अमेरिका के साथ तनाव चरम पर है। इसके अलावा इजराइल के साथ भी रिश्ते खराब हैं और दोनों देशों के बीच हवाई हमले तक हो चुके हैं।

ईरान पर इसराइल पर हमला करने वाले हमास का समर्थन करने का आरोप है। इसके अलावा लेबनान में सक्रिय हिजबुल्लाह को भी ईरान समर्थक माना जाता है। हिजबुल्लाह ने इजराइल पर भी हमला किया है। आपको बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास आतंकियों ने हमला कर दिया था।तब से वह गाजा पर हमले कर रहा है और पूरे पश्चिम एशिया में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इजराइल विरोधी लॉबी का नेतृत्व ईरान के हाथ में है, लेकिन रईसी की मौत के बाद उसका मनोबल थोड़ा कमजोर हुआ होगा।

Leave a comment