
Canada Police Arrest Forth Indian: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े मामले में कनाडा पुलिस ने चौथे भारतीय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि हत्या मामले में गिरफ्तार चौथा आरोपी, जो पहले से ही हथियारों की तस्करी के आरोप में पुलिस हिरासत में था, पर अब निज्जर की हत्या और साजिश रचने का नया आरोप लगाया गया है। इससे पहले कनाडा पुलिस ने तीन और भारतीयों को भी गिरफ्तार किया था।
कनाडाई पुलिस की जांच टीम, इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) ने कहा कि उन्होंने अमनदीप सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उस पर फर्स्ट-डिग्री हत्या और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। इस संबंध में फ्लेवा पुलिस फरना घराड, कमलप्रीत सिंह और कर्णप्रीत सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
क्या है पूरा मामला?
IHITने कहा कि हैम्पटन, सरे और एबॉट्सफोर्ड का रहने वाला 22 वर्षीय भारतीय युबक अमनदीप सिंह पहले से ही ओटारी में पुलिस हिरासत में था। जब उन पर निज्जर की हत्या की साजिश का समर्थन करने का आरोप लगा है। साथ ही बाकी तीन आरोपियों की तरह अमनदीप पर भी फर्स्ट डिग्री मर्डर का गंभीर आरोप है।
गौरतलब है कि हरदीप सिंह निल्जर की कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर को भारत में वितरित जटांकियों के 40 नामों की सूची में शामिल किया गया था। जिसके आधार पर कनाडा सरकार ने भारत पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया।
निज्जर की हत्या को लेकर कनाडाई सरकार के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में भी गिरावट आई थी। भारत ने जस्टिन टूडो सरकार से हत्या में भारत की संलिप्तता के सबूत मांगे हैं। डुओ पर भारत के नाम पर कनाडा में बकरी बैंक की राजनीति करने का आरोप है।
Leave a comment