“हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित…”बांग्लादेश में अतंरिम सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी ने कही ये बात

“हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित…”बांग्लादेश में अतंरिम सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी ने कही ये बात

Bangladesh Interim Government: बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों से चल रही उथल-पुथल के बाद अब अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को गुरुवार के दिन देश में अंतिम संस्कार के प्रमुख पद के लिए शपथ दिलाई गई है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण के बाद मोहम्मद यूनुस को बधाई दी और बांग्लादेश में हिंदुओं सहित सभी नागरिको की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर भी मांग की है।

बता दें कि पीएम में एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, “प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस को उनकी नई जिम्मेदारियां संभालने पर मेरी शुभकामनाएँ। हम हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सामान्य स्थिति में शीघ्र वापसी की उम्मीद करते हैं। भारत शांति, सुरक्षा और विकास के लिए हमारे दोनों लोगों की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बांग्लादेश के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है”।

राहुल गांधी ने भी दी बधाई

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी मुहम्मद यूनुस को बधाई दी और कहा “बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने पर प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस को बधाई।शांति और सामान्य स्थिति की शीघ्र बहाली समय की मांग है”।

कौन है मोहम्मद यूनुस

गौरतलब है कि पड़ोसी देश में हिंसा विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा उन्होंने देश भी छोड़ दिया था। इस घटनाक्रम के 3 दिन कार्यवाहक सरकार के प्रमुख के रूप में मोहम्मद यूनुस को शपथ दिलाई गई है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को देश में नए सिरे से चुनाव कराने का काम सौंपा गया है। इसके साथ ही मोहम्मद यूनुस को गरीबों के बैंकर के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा उनके द्वारा स्थापित ग्रामीण बैंक को 2006 का नोबेल शांति पुरस्कार भी दिया गया था। उन्होंने गांव में रहने वाले गरीबों को 100 डॉलर से कम के छोटे-छोटे कर्ज दिलाकर लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकलता था। इसके बाद देश में काफी बदलाव देखने को मिला था।

Leave a comment