INSTAGRAM में आया नया फीचर, अब 24 घंटे बीतने के बाद नहीं गायब होगी स्टोरी

INSTAGRAM में आया नया फीचर, अब 24 घंटे बीतने के बाद नहीं गायब होगी स्टोरी

नई दिल्ली: सोशल मीडिया आज के युग में एक क्रांति का काम कर रही है। लोग यहां पर अपनी फोटो शेयर करने के साथ-साथ एक दूसरें से बातें शेयर करते है, विडियों कॉल करना, साथ ही जिसमें चाहे उस मुद्दे पर मदद मांग सकते है। फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यूजर्स को लगातार नए फीचर्स दिए जाते हैं और इन दिनों वीडियो पर फोकस किया जा रहा है । कंपनी चाहती है कि यूजर्स दूसरों के पोस्ट और वीडियोज भी अपने प्रोफाइल पर शेयर कर सकें।

Meta की ओनरशिप वाली सोशल मीडिया ऐप Instagram में एक नया फीचर शामिल किया जा रहा है, जिसे रीपोस्ट नाम दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स किसी फोटो या वीडियो को अपने प्रोफाइल पर हमेशा के लिए शेयर कर सकेंगे।पहले इंस्टाग्राम यूजर्स को कोई भी पोस्ट या वीडियो अपनी स्टोरी में शेयर करने का विकल्प ही मिलता है, जो 24 घंटे बितने के बाद अपने आप गायब हो जाती है। लेकिन इस नए रीपोस्ट फीचर के साथ यूजर्स हमेशा के लिए किसी पोस्ट भी पोस्ट को अपने प्रोफाइल पर शेयर कर सकेंगे। सोशल मीडिया एनालिस्ट मैट नवारा ने इस फीचर की जानकारी एक ट्वीट में दी है उन्होंने बताया कि कई प्रोफाइल्स में नया 'रीपोस्ट' टैब दिख रहा है, जिसमें यूजर की ओर से रीपोस्ट किए गए फोटो या वीडियो को देखा जा सकेगा।

नया रीपोस्ट फीचर ऐप में शामिल करने से पहले इंस्टाग्राम इसकी टेस्टिंग चुनिंदा यूजर्स के साथ करेगी और उनसे प्रतिक्रिया पूरी करेगी। अगर यह फीचर पसंद किया जाता है और इसा सही रेसपोन्स कंपनी को मिलता है, तो कंपनी इसे बग्स फिक्स (BUG FIXED) करने के बाद एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स का हिस्सा बना सकती है।

Leave a comment