Instagram ने अपने यूजर्स को दिया शानदार तोहफा, अब पहले से और भी ज्यादा मजेदार होगा ऐप

Instagram ने अपने यूजर्स को दिया शानदार तोहफा, अब पहले से और भी ज्यादा मजेदार होगा ऐप

नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाले फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने यूजर्स की सुविधा के लिए एक साथ कई सारे नए फीचर्स को जारी किया है। इन फीचर्स मे इंस्टाग्राम नोट्स, कैंडिड स्टोरीज,ग्रुप प्रोफाइल, कोलैबोरेशन कलेक्शन आदि शामिल है। इनमें से कुछ फीचर्स को फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट शेड्यूलिंग टूल को जारी किया है।

बता दें कि पॉपुलर शॉर्ट वीडियो के लिए फेमस एप इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग पोस्ट पर कहा है कि नए फीचर्स यूजर्स को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जुड़ने में मदद करेंगे। इंस्टाग3म नोट्स फीचर की मदद से यूजर्स को टेक्स्ट और इमोजी का उपयोग करके अपने दोस्तों को अपडेट करने की सुविधा मिलेगी। यानी इस फीचर्स को स्टेटस का शॉर्ट फॉरमेट कहा जा सकता है, जिसमें यूजर्स इमोजी और टेक्स्ट में 60 अक्षरों तक की एक छोटी स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं।

ग्रुप प्रोफाइल

ग्रुप प्रोफाइल को एक नए प्रकार के प्रोफाइल के दौर पर पेश किया गया है, जिसमें यूजर्स अपने खास दोस्तों के साथ अलग प्रोफाइल, स्टोरीज और फोटो शेयर कर सकते हैं। यानी एक खास ग्रुप के लिए एक अलग प्रोफाइल बनाई जा सकती है, इसके लिए यूजर्स को प्लस आइकन पर टैप करके ग्रुप प्रोफाइल सिलेक्ट करनी होती है।

Leave a comment