बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका, पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा

बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका, पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा

Bihar Politics: : बिहार की राजनीति एक बार फिर उथल पुथल हो गई है। दरअसल, पशुपति पारस ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा, मेरे और मेरे पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है। पशुपति पारस ने कहा कि उन्हें एक भी सीट नहीं दी गई है। पशुपति पारस ने आगे कहा, बहुत ईमानदारी और वफादारी से एनडीए की सेवा की। उन्होंने कहा,इस्तीफा भेज चूका हूं। आज भी पीएम मोदी का शुक्रगुजार हूं, मेरे और पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई, इसलिए आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देता हूं। पार्टी कार्यकर्तओं से बातचीत करके अगले कदम की जानकारी दूंगा।

इस वजह से नाराज पशुपति पारस

बता दें, पशुपति पारस सीट शेयरिंग में चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 5 लोकसभा सीटें मिलने से नाराज हैं। उनकों सबसे बड़ी नाराजगी इसी बात की है कि उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है। इसके साथ ही सीट शेयरिंग की घोषणा से पहले उनसे बात तक नहीं की गई। दरअसल, बीते दिन बिहार में एनडीए में सीटों के बंटवारे का ऐलान हुआ। बंटवारे के तहत बीजेपी बिहार में 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

नहीं मिली एक भी सीट

चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5सीटें मिली हैं, जीतनराम मांझी की पार्टी HAM को 1 तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को एक सीट दी गई है। लेकिन इसमें पशुपति पारस की RLJP को एक भी सीट नहीं दी गई है। अब पशुपति पारस आज शाम पटना पहुंचेंगे जहां वो आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात करेंगे। पशुपति पारस ने इंडिया गठबंधन से 6 सीटों की मांग की है वहीं आरजेडी पशुपति पारस को तीन सीटें देने को तैयार है। जो पेंच फंस रहा है वो नवादा सीट को लेकर फंस रहा है। आरजेडी नवादा छोड़ने को तैयार नहीं है। दूसरी तरफ, पशुपति पारस को हाजीपुर और प्रिंस राज को समस्तीपुर से चुनाव लड़ाने के लिए सहमति बन गई है।

Leave a comment