
AFG vs SA: टी-20 विश्व कप के बाद अफगानिस्तान एक नई टीम के रूप में उभर रही है। इसी बीच शुक्रवार को अफगान टीम ने एक इतिहास रच दिया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में लगातार दो जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली। साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को पहली बार वनडे सीरीज में मात दे दी है। टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर इतिहास रच दिया है।
टॉस जीतकर अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 312 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका की टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम मजह 134 रन पर ढेर हो गई। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 105 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके बाद अजमतुल्लाह ओमरजई ने तूफानी अंदाज में 86 रनों की शानदार पारी खेली और रहमत ने अर्धशतक पारी खेलकर टीम का स्कोर 311 तक पहुंच दिया।
अफ्रीका ने 61 रनों के अंदर में गंवाए 10 विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही। कप्तान टेम्बा बावुमा ने टोनी डी जॉर्जी के बीच पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई। जिसके बाद कप्तान बावुमा को ओमरजई ने अपना शिकार बनाया। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी ताश के पन्नों की तरह बिखर गई। मजह 61 रनों के अंदर में अपने 10 विकेट गंवा दिए।
राशिद और नांगेलिया की फिरकी में फंसे अफ्रीकी खिलाड़ी
अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने एक बार बड़ा कारनामा करके दिखा दिया। उन्होंने 9 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं नांगेलिया ने 6.2 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
Leave a comment