
IND W vs SL W 4th T20I: पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 30रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ 48 गेंदों में 80 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए है। ऐसा करने वाली मंधाना दुनिया की चौथी खिलाड़ी बन चुकीं हैं। उनसे पहले यह कारनामा भारत की मिताली राज, न्यूजीलैंड के सूजी बेट्स और इंग्लैंड के शार्लट एडवर्ड्स कर चुकी हैं।
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचौं में मंधाना का प्रदर्शन बेहद निराशा जनक रहा है। वहीं चौथे मुकाबले में 10 हजार के क्लब में शामिल होने के लिए उन्हें 27 रनों की जरूरत थी। उन्होंने 80 रनों की पारी खेलकर 10 हजार रनों के क्लब में एंट्री ले ली है। साथ ही उन्होंने इस महीने ही महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन भी पूरे कर लिए है। साल 2026 में महिला टी20 विश्व कप होने वाला है। जिसको देखते हुए स्मृति का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर मानी जा रहा है।
टेस्ट क्रिकेट में मंधाना का प्रदर्शन
7 टेस्ट मैच की 12 पारियों में मंधाना ने 629 रन बनाएं है। इस दौरान उनका प्रदर्शन 57.18 का है और सर्वोट्ट स्कोर 149 रन है। साथ ही उनके नाम दो शतक और 3 अर्धशतक दर्ज हैं।
वनडे क्रिकेट में स्मृति का प्रदर्शन
117 वनडे मैचों की 117 पारियों में 5,322 रन बनाए हैं। उनका औसत 48.38का है और सर्वोच्च स्कोर 136रन है। वनडे में उन्होंने 14शतक और 34अर्धशतक लगाए हैं।
टी20अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्मृति मंधाना का प्रदर्शन
मंधाना ने 157टी20अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 112रन है। इस फॉर्मेट में उनके नाम 1शतक और 31अर्धशतक दर्ज हैं।
Leave a comment