
IndvsAus R Ashwin: पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम मात्र 177 रनों पर सिमट गई। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं मेहमान टीम के बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाज कहर बनकर टूटे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को सिर्फ 177 रनों पर ही समेट दिया। इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए है। साथ ही अश्विन में 3 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में 450 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने सबसे तेज 450 विकेट लेकर दुनिया के कई गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया। अश्विन अब दूसरे सबसे तेज 450 टेस्ट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कुंबले ने 93वें टेस्ट मैच में 450 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं अश्विन ने 88वें टेस्ट मैच में 450 विकेट लेकर कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए।
सबसे तेज 450 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुरलीधरन के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने 80वें मैच में 450 विकेट पूरे कर लिए थे। उनके बाद अब भारत के गेंदबाज अश्विन का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गया है। अश्विन ने कई बड़े गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है।
Leave a comment