इस कॉमेडियन पर लगे धोखाधड़ी के आरोप, इंदौर पुलिस ने किया मामला दर्ज

इस कॉमेडियन पर लगे धोखाधड़ी के आरोप, इंदौर पुलिस ने किया मामला दर्ज

नई दिल्ली: हिन्दी फिल्मों में राजपाल यादव अपने अभिनय और कॉमेडियन अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड में इन्हें बेहतरीन कलाकारों की सूची में शामिल किया जाता हैं। अभिनेता राजपाल यादव फिल्मों में हास्य भूमिका निभाकर लोगों के दिल में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। वहीं, अब वह मुसीबत में घिरते दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता पर लगे 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगा है।

आपको बता दें कि अभिनेता पर 20 लाख रूपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया हैं। इस मामले में इंदौर पुलिस ने उन्हें नोटिस भी जारी कर 15 दिनों के अंदर पुलिस के सामने पेश होने का बात कहीं है। मिली  जानकारी के अनुसार, बिल्डर सुरिंदर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। सुरिंदर सिंह ने बताया कि राजपाल यादव नें उनके बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में स्पोर्ट और उसे आगे बड़ान के लिए 20 लाख रूपये लिए थे। रूपये लेने के बावजूद उन्होंने सुरिंदर सिंह के बेटे को कोई काम नहीं दिलवाया हैं और ना ही उनके पैसों को लौटाया हैं।

इधर पुलिस ने भी शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। अभिनेता को 15 दिनों के अंदर पुलिस के समन भेजकर पेश होने के लिए कहा गया हैं। इस मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर ललन मिश्रा का कहना हैं कि सुरिंदर सिंह ने इस मामले की शिकायत पिछले ही हफ्ते की थी ,जिसके बाद अभिनेता को नोटिस भेज दिया गया था।

राजपाल यादव के फिल्मों की बात करें तो हाल ही में भूल भुलैया 2 में उनके छोटे पंड़ित के किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था। इसके अलावा वो अर्ध फिल्म में एक किन्नर के भूमिका में नजर आए थे और इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था।

Leave a comment