Pakistan: SCO सम्मेलन से पहले बालूचिस्तान में चली अंधाधुंध गोलियां, 20 खनिकों की मौत, कई घायल

Pakistan: SCO सम्मेलन से पहले बालूचिस्तान में चली अंधाधुंध गोलियां, 20 खनिकों की मौत, कई घायल

Pakistan Balochistan Gun Shooting: आतंकवादियों का सबसे पसंदीदा आसीयाना पाकिस्तान में इन दिनों कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान के कई हिस्सों में आतंकी हमले हुए हैं। इस बीच गुरुवार को देर रात बालुचिस्तान प्रांत में स्थित एक खदान में काम करने वाले 20 खनिकों को अलगावादियों ने मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात खदान में काम करने वाले कर्मियों पर बदुंकधारियों में अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरु कर दी। जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई तो करीब सात लोग घायल हो गए। हालांकि, अभीतक इस हमले की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें, यह घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब पाकिस्तान के इस्लामाबाद में सुरक्षा शिखर सम्मेलन होने वाला है। जिसमें दुनिया के कई राष्ट्रध्यक्ष शामिल होंगे।

किसने किया हमला?

पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों में इस तरह के हमले आम हो गए हैं। बीते दिनों ही एक चीनी काफिले को आत्मघाती हमले में उड़ा दिया गया था। जिसमें कई चीनी अधिकारियों की जान जाने की बात कही गई थी। हालांकि, इस मामले में पाकिस्तान की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया था। लेकिन बलूच लिबरेशन आर्मी ने उस हमले की जिम्मेदारी ली थी। BLAने पिछले कुछ समय में पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ और खास कर बलूच क्षेत्र में चीनी हस्तक्षेप के खिलाफ हमले कर रहा है।

 दरअसल, बलूच लंबे समय से अलग देश की मांग कर रहा है। साथ देखने को यह भी मिला है कि पाकिस्तानी सेना बलूच लोगों पर अवैध रुप से कार्रवाई कर रहे हैं। BLA ने अगस्त में एक बयान जारी करके सभी चीनी नागरिकों को पाकिस्तान छोड़ने की हिदायत भी दी थी। चीन बड़ी संख्या में पाकिस्तान में इंफ्रा पर काम कर रहा है। जिसका एक बड़ा हिस्सा बलूच इलाके में है। आए दिन BLA के अलगावादियों के द्वारा चीनी अधिकारियों को निशाना बनाया जाता रहा है।

इस्लामाबाद में होना है SCO सम्मेलन

ये हमला ऐसे समय में हुआ है, जब चंद दिनों बाद राजधानी इस्लामाबाद में SCO सम्मेलन होने वाला है। इस सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष शामिल होने वाले हैं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी इस समारोह में हिस्सा लेंगे। जिस प्रकार BLAपाकिस्तान के कई हिस्सों में हमला कर रहा है, ऐसे में SCO सम्मेलन में शआमिल होने वाले अतिथियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। बता दें, 15 और16 अक्टूबर को SCO सम्मेलन का आयोजन होना है।

Leave a comment