ICC Women’s U-19 T20 World Cup: टीम इंडिया का शानदार आगाज़, 26 गेंदों में समेट दी वेस्टइंडीज की पूरी टीम

ICC Women’s U-19 T20 World Cup: टीम इंडिया का शानदार आगाज़, 26 गेंदों में समेट दी वेस्टइंडीज की पूरी टीम

ICC Women’s T20 World Cup: मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में भारतीय महिला टीम ने आगाज़ बहुत ही जोरदार किया है। आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में टीम का पहला मुकाबला 19 जनवरी को वेस्टइंडीज से हुआ। जिसमें धमाकेदार गेंदबाजी की। टीम इंडिया नेशुरुआत से खेल को एकतरफा अपने नाम किया। महिला टीम की गेंदबाजों ने पहले ही मैच में अपना प्रभाव छोडा है।

बता दें, भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज की पारी को सिर्फ 44 के स्कोर पर ही समेट कर रख दिया। टीम ने काफी आसानी से जीत को अपने नाम कर लिया। साथ ही प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोल लिया।

वेस्टइंडीज की बुरी हार

टीम अंडर 19 की कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस फैसले को गेंदबाजों ने पूरी तरह से सही साबित किया। उन्होंने 4 ओवर में वेस्टइंडीज की टीम को 10 के स्कोर पर पहला झटका दे दिया। इसके बाद से ही मैच ने रुख बदला और विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हो गया। जिसमें 26 के स्कोर तक वेस्टइंडीज महिला अंडर 19 टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 13.2 ओवर्स में ही वेस्टइंडीज की पारी को 44 के स्कोर पर समेट दिया।

भारतीय महिला टीम का कहर

आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 टीम के गेंदबाजों ने वेस्टइडीज की बैटिंग लाइनअप को विकेट पर जमने का मौका नहीं दिया। इंडिया टीम ने उनके 10 रन पर उनके दो विकेट गिरा दिए. विकेट गिरने का सिलसिला आगे भी बरकरार रहा। अंत में ये हुआ कि वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाज जीरो पर आउट हो गए। वहीं 4 बल्लेबाजों का खाता जरूर खुला लेकिन वो दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके। वेस्टइंडीज टीम की सिर्फ दो महिला ही 10 रन से ऊपर बनाने में कामयाब रहीं। अब भारतीय महिला अंडर 19 टीम ग्रुप-ए में अपना दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को मेजबान मलेशिया की टीम के खिलाफ खेलेगी।

Leave a comment