
21वीं सदी में भारतीय महिलाओं का खेल में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। महिलाओं ने भारतीय खेलों में जमकर भागीदारी की और अपनी दुनिया में एक नई पहचान बनाई।
2021 के टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिलाओं की बेहतरीन भागीदारी देखने को मिल रही है ओलंपिक में भारत में सबसे पहले मेडल जीत कर आने वाली मीराबाई चानू ने वेट लिफ्टिंग में सिलवर मेडल हासिल किया। 'खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा- पहले दिन भारत का पहला पदक. महिलाओं की 49 किग्रा भारोत्तोलन में रजत जीता. भारत के झंडे को आप पर गर्व है मीरा'.
भारत का टोक्यो ओलंपिक में दूसरा मेडल पक्का हो गया है. भारत की महिला बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन ने महिला 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को मात दे दी. लवलीना ने इसी के साथ ही सेमीफाइनल में जगह बना ली.
वहीं पीवी सिंधु ने ओलंपिक महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंन क्वॉर्टर फाइनल में मेजबान जापान की अकाने यामागुची को हरा दिया। भारत की पीवी सिंधु से मेडल की उम्मीद बनी हुई है।
छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरी कॉम (51 किग्रा) का तोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने का सपना टूट गया है। उन्हें महिला बॉक्सिंग के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त इंग्रिट वालेंसिया से हार का सामना करना पड़ा है। हार हासिल के बावजूद भी भारत में उनका पूरे सम्मान से स्वागत किया गया।
'किरेन रिजिजू ने मैरीकॉम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, “प्रिय मैरीकॉम, आप टोक्यो ओलंपिक में महज एक प्वाइंट से हार गई हो लेकिन मेरे लिए आप हमेशा से ही चैंपियन रहोगी'.
Leave a comment