
नई दिल्ली: 9 जून से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में दोनों देशों के बीच 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 9 जून को राजधानी दिल्ली में खेला जाएगा। इस सीरीज को जीतकर भारतीय टीम विश्व रिकॉर्ड बना सकती है। इसके साथ टीम इंडिया नया इतिहास रच सकती है।
भारतीय टीम अबतक लगातार 12 टी-20 मैच जीत चुकी है। अगर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच को जीत लेती है। वह लगातार 13 टी-20 मैच जीतने का नया विश्व रिकॉर्ड बना सकती है। फिलहाल भारतीय टीम 12 मैच जीतकर अफगानिस्तान और रोमानिया के साथ पहले स्थान पर है। बता दें कि भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप में आखिरी तीन मुकाबलों में जीत हासिल की थी। जिसके बाद उन्होंने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और वेस्टंइडीज से तीन-तीन मैचों की सीरीज बिना कोई मुकाबला हारे जीती थी।
भारतीय टीम ने इस सीरीज में सभी सीनियर खिलाड़ी ने को आराम दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीसीसीआई ने भारत की युवा टीम पर दाव खेला है। वैसे भारतीय टीम अपनी जमीन पर काफी ज्यादा मजबूत रहती है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में कभी भी टी20 सीरीज नहीं जीती है। दोनों देशों के बीच पहली बार पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इससे पहले दो बार अफ्रीकी टीम भारत का दौरा कर चुकी है, लेकिन तब भारतीय टीम टी20 सीरीज नहीं जीत पाई थी। भारत के पास इस बार टी20 सीरीज में अफ्रीका को घर में हराने का मौका है।
Leave a comment