
नई दिल्ली: टी-20 विश्व कप शुरू होने में अब एक महीन से कम का समय बचा है। आस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रिका के साथ टी-20 सीरीज खेल रही है। पहले मैच भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस सीरीज को विश्व कप से पहले काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है। लेकिन विश्व कप से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
बैक स्ट्रैस फ्रैक्चर के कारण बाहर हुए बुमराह
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रैस फ्रैक्चर के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए दो मैचों में अब जसप्रीत बुमराह दिखाई नहीं देंगे। बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए टी20 मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने खुद अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की है।
मोहम्मद सिराज हुए बाहर
बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेष टी20 सीरीज के लिए चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह ली है। बुमराह को पीठ में चोट लगी है और वह फिलहाल BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए अबतक 13 टेस्ट, 10 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में हिस्ता लिया है।
Leave a comment