
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का ऑक्शन 15 दिसंबर को हो सकता है। इससे पहले सभी टीमों को 15 नवंबर को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंप देनी होगी। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को लेकर काफी ज्यादा हलचल पैदा हो गई है। बताया जा रहा है कि 2026 आईपीएल से पहले चेन्नई सुपर किंग्स जडेजा और सैम करन को राजस्थान के साथ संजू सैमसन के बदले ट्रेड कर सकती है। इस ट्रेड को लेकर दोनों टीमों में बातचीत चल रही है।
ऑक्शन से पहले सोमवार को रवींद्र जेडजा का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब हो गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल पैदा हो गया। जडेजा का ऑफिशियल यूजरनेम 'royalnavghan' अब इंस्टाग्राम पर दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है कि जडेजा ने खुद अपना अकाउंट डिएक्टिवेट किया है या कोई तकनीकारण कारण की वजह से डिएक्टिवेट किया है। इस बात अभी कोई पुख्त जानकारी नहीं है। इस हलचल के बाद उनके आईपीएल करियर को लेकर काफी ज्यादा सवाल पैदा हो गए है। आपको बता दें कि आईपीएल में पहली बार जडेजा राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले थे।
राजस्थान की पहली टीम थी राजस्थान रॉयल्स
साल 2008 में मजह 19 साल की उम्र में जडेजा राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले। उस राजस्थान रॉयल्य ने भी अपना पहला खिताब जीता था। उसके बाद अभी तक रॉयल्य कभी भी चैंपियन नहीं बनी। इसके बाद साल 2010 में जडेजा को साल 2010 में अनुबंध से संबंधित नियमों के उल्लंघन के चलते एक साल के लिए निलंबित कर दिया था। जिसके बाद 2012 में जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े। चेन्नई सुपर किंग्स ने जो 5 आईपीएल खिताब जीते हैं, उसमें से 3 में रवींद्र जडेजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Leave a comment