इंडियन नेवी को मिला अचूक हथियार, पानी के अंदर ही होगा दुश्मन का काम तमाम; सहम उठा पाक!

इंडियन नेवी को मिला अचूक हथियार, पानी के अंदर ही होगा दुश्मन का काम तमाम; सहम उठा पाक!

Navy Gets Romie Helicopter: पिछले कुछ सालों से भारत सरकार लगातार सेना के तीनों अंगों को अपग्रेड कर रही है। थल सेना, वायु सेना और नेवी को लगातार आधुनिक और हथियारों से लैस किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारत ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। मॉर्डन वॉरफेयर में एयरफोर्स और नेवी की भूमिका अहम है। ऐस में भारत नेवी को मजबूत करने में जुटा है।

बता दें कि 17 दिसंबर को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी की मौजूदगी में नेवी की गोवा में स्थित आईएनएस हंसा नेवी बेस पर दूसरी एमएच-60आर रोमियो मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन को कमिशन किया गया है। इस कदम के साथ ही पनडुब्बी को हेल्कॉप्टर के जरिए पानी के अंदर ही तबाह किया जा सकता है। 

रोंमियो हेलिकॉप्टर कितना पावरफुल  

रोमियो हेलीकॉप्टर की कमीशनिंग से इंडियन नेवी की ताकत कई गुना बढ़ चुकी है। यह भारतीय नौसेना के आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम है। बता दें कि अमेरिका से साल 2020 में खरीदे गए 24 एमएच-60आर हेलीकॉप्टरों में से अब दूसरी पूरी स्क्वाड्रन तैयार की गई है। पहली स्क्वाड्रन INAS 334 को मार्च 2024 में कोच्ची में कमीशन किया गया था। एमएच-60आर हेलीकॉप्टर टॉरपीडो, मिसाइलें और उन्नत सटीक मार करने वाली रॉकेट प्रणाली दागने में भी सक्षम है। इसकी आत्म-सुरक्षा प्रणाली में चैफ और इंफ्रारेड फ्लेयर शामिल हैं। 

ऐसी बढ़ेगी नेवी की ताकत

रोमियो हेलीकॉप्टर हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की नेवी की गतिविधियों और पनडुब्बी तैनाती के खिलाफ कारगर साबित होंगे। नौसेना अधिकारियों का कहना है कि ये हेलीकॉप्टर दुश्मन की सबरमरीन को दूर से ट्रैक कर आसानी से निशाना साध सकते हैं। इससे समंदर में भारतीय पोतों की सुरक्षा कई गुना बढ़ जाएगी। अब नौसेना इन आधुनिक हेलीकॉप्टरों से अपनी तैयारियों को और मजबूत कर रही है। रक्षा विशेषज्ञ का मानना है कि एमएच-60आर जैसे हेलीकॉप्टर भविष्य के युद्धों में नौसेना को बड़ा फायदा देंगे। 

Leave a comment