
नई दिल्ली: सरकार अपनी एक नई योजना बना रही है जिसके तहत अब मोबाइल और वेयर एबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए दो सामान्य प्रकार के पोट की प्लानिंग की जा रही है।वही कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री के एक ऑफिशल जानकारी के मुताबिक इंडियन स्टैंडर्ड ब्यूरो यानी कि यूएसबी टाइप सी चार्जर पोर्ट के लिए क्वालिटी स्टैंडर्ड के साथ सामने आया है। यानी कि अब जाकर मोबाइल और स्मार्टफोन के लिए एक ही प्रकार का चार्जर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
बता दें कि, Universal Chargers आने के बाद उपभोक्ताओं को अब हर बार नई डिवाइस खरीदने पर अलग चार्जर की आवश्यकता नहीं होगी। केवल इतना ही नहीं, इस कदम से भारी मात्रा में ई-वेस्ट भी कम होगा। ASSOCHAM-EY की रिपोर्ट इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट मैनेजमेंट इन इंडिया से इस बात का पता चला है कि, 2021में भारत में 5मिलियन टन ई-वेस्ट होने का अनुमान लगाया गया था।
वहीं EU ने भी सिंगल चार्जर के लिए बनाया नया नियम: बता दें कि कई देश पहले से ही एक स्टैंडर्ड चार्जिंग डिवाइस और पोर्ट्स की तरफ बढ़ रहे हैं। कुछ समय पहले यूरोपियन यूनियन (EU) ने भी कहा था कि सभी डिवाइस के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट (स्टैंडर्ड) को अपनाया जाना चाहिए।वहीं इस साल जून में ईयू यानी यूरोपियन यूनियन ने एक कानून पास किया है कि 2024 तक Apple iPhone समेत यूरोपियन यूनियन में बेचे जाने वाले सभी फ्यूचर स्मार्टफोन्स में यूनिवर्सल यूएसबी-सी पोर्ट दिया जाए।
Leave a comment