
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को अब मुंबई में शिफ्ट किया जाएगा। बता दें कि डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने फैसला किया है कि अब पंत का इलाज मुंबई में किया जाएगा और उनको जल्द ही देहरादून से ले जाएंगा। वहीं, उनके लिगामेंट इंजरी का इलाज होगा।
दरअसल डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा कुछ दिनों पहले पंत से मिलने देहरादून पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने कहा था कि अगर पंत को इलाज के लिए कहीं ओर शिफ्त करने की जरूरत पड़ेगी तो वह बीसीसीआई का फैसला होगा। वहीं अह के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने फैसला किया है कि डीडीसीए पंत को इलाज के लिए मुंबई ले जाएगा।
डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने कहा कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए आज मुंबई स्थानांतरित किया जाएगा। पंत का 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना के बाद देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं इससे पहले बीसीसीआई ने बताया था कि पंत के सिर पर दो कट लगे हैं। उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। साथ ही उनकी पीठ पर घर्षण की चोट लगी है।
नए साल के पीछे दिन हुआ था एक्सीडेंट
बता दें कि 30 दिसंबर को क्रिकेटर ऋषभ पंत कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उनकी कार रुड़की के पास डिवाइडर से टकरा गई थी और पलट गई थी। हादसे की बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई थी। गाड़ी का शीशा तोड़कर पंत खुद बाहर निकले और फिर पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। पंत दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड लौट रहे थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार हादसे का शिकार हुई।
Leave a comment