RISHABH PANT ACCIDENT: कैसे हुआ पंत का ACCIDENT, DDCA के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने किया खुलासा

RISHABH PANT ACCIDENT: कैसे हुआ पंत का ACCIDENT, DDCA के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने किया खुलासा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है और इसका खुलासा खुद पंत ने बताया हैं। बता दें कि आज बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता पंत से मिलने पहुंच और साथ ही दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम भी पहुंची। इसी दौरान ऋषभ पंत ने डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा से मिलकर नया खुलासा किया है।

दरअसल 30 दिसंबर को पंत का रूड़की में सड़क हादसा हो गया जिसमें उनको चोटे लगी, हालाकिं उनकी एमआईआई रिपोर्ट नॉमल बताई गई हैं। वहीं जब पंत को लोगों द्वारा अस्पताल में ले जाया जा रहा था तो उन्होंन कहा था कि नींद की छपकी से ये हादसा हो गया। वहीं अब एक खुलासा हुआ हैं। बता दें कि ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में  भर्ती है और आज उनसे मिलने डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा पहुंची और एक नया खुलासा किया।

श्याम शर्मा ने बताया कि रात का टाइम था... वो कुछ गड्ढा सा आ गया था, उसको बचाने के चक्कर में हुआ। ऋषभ पंत को फिलहाल एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं है उन्हें फिलहाल दिल्ली भी शिफ्ट नहीं किया जाएगा और लिगमेंट ट्रीटमेंट के लिए यदि ऋषभ पंत को लंदन ले जाना पड़ा, तो इसका फैसला बीसीसीआई ही करेगा।ऋषभ पंत को थोड़ा दर्द है, लेकिन वह अब भी मुस्कुरा रहा है। बीसीसीआई सभी डॉक्टर्स के टच में है।

Leave a comment