
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर टीम के 2022में खराब प्रदर्शन के बाद अब t20वर्ल्ड कप में खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जहां एक तरफ बीते साल में टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा बैठक के बाद बीसीसीआई ने टीम के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। वही इस बड़े फेरबदल के बाद लोगों की निगाहें केवल 2023में होने वाले विश्व कप पर टिकी हुई है।
बता दें कि 2साल में लगातार दो बार भारतीय टीम t20विश्व कप में खिताब के करीब नहीं पहुंच पाई थी, जिसके बाद टीम इंडिया में बदलाव की मांग की जा रही थी।साथ ही भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस और उनके बार-बार ब्रेक लेने पर कई सवाल उठाए जा रहे थे। वहीं अब आईपीएल जैसे टूर्नामेंटों में पूरा सीजन खेलने को लेकर भी सवाल उठे थे। इन सभी मुद्दों को देखते हुए बीसीसीआई ने रविवार 1जनवरी को कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़, नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और मौजूदा चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा के साथ एक मीटिंग की थी।
वहीं बीसीसीआई के इस बैठक के बाद आधिकारिक तौर पर अपडेट दिया गया है।बोर्ड की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अब से युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए पर्याप्त घरेलू सीजन खेलना होगा। भारत में रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली जैसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट होते हैं। वहीं बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि उभरते खिलाड़ियों को टीम इंडिया में सिलेक्शन के योग्य होने के लिए पर्याप्त घरेलू स्तर पर खेलना अनिवार्य होगा।
Leave a comment