'हम भी आतंकवाद के खिलाफ लेकिन...', Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान का दोस्त चीन ने बदली अपनी चाल

'हम भी आतंकवाद के खिलाफ लेकिन...', Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान का दोस्त चीन ने बदली अपनी चाल

China On Operation Sindoor: भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में एयरस्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों पर तबीह कर दिया। इस वजह से भारत -पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। लेकिन इल बीच, चीन के सुर बदलते नजर आ रहे है। मालूम हो कि पहले चीन पाकिस्तान को समर्थन दे रहा था। लेकिन अब भारत के पक्ष में नजर आ रहा है। पाकिस्तान का करीबी सहयोगी और भारत का प्रतिद्वंद्वी चीन ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

चीन के बदल रहे सुर

बता दें, बीते दिन भारत ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर पहलगाम हमले का बदला लिया है। वहीं, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई को लेकर चिंता जताते हुए इसे खेदजनक करार दिया है। क्योंकि दोनों ही देश हमारे पड़ोसी है। इतना ही नहीं, चीन ने सभी तरह के आतंकवाद का विरोध किया है। चीन दोनों पक्षों से शांति, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने की अपील कर रहा हैं।

यह बयान चीन की कूटनीतिक रणनीति को दर्शाता है। जिसमें उसने न तो भारत की कार्रवाई को गलत ठहराया और न ही पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया। लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे है कि चीन ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर जवाबदेही लेने की सलाह दी।

पाकिस्तान में तैनात थे चीनी निर्मित मिसाइलें

बता दें, चीन की यह प्रतिक्रिया कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि पाकिस्तान में चीनी निर्मित वायु रक्षा प्रणालियों, जैसे LY-80 LOMADS और HQ-9 जैसी मिसाइलें ऑपरेशन सिंदूर के सामने टिक नहीं पाई। सैन्य विशेषज्ञों की मानें तो इस एयरस्ट्राइक से चीनी हथियारों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए है। यह चीन के वैश्विक हथियार बाजार के लिए झटका है, जबकि भारत के स्वदेशी ब्रह्मोस और निरभय मिसाइलों की प्रतिष्ठा बढ़ी है।

भारतीय मिसाइलों और जेट्स ने इन प्रणालियों को भेदकर 25 मिनट में 9 ठिकानों को नष्ट किया। इनमें बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद शामिल  है। नष्ट किए गए आतंकी ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया गया। भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना के संयुक्त अभियान के तहत ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।

भारत का ऑपरेशन सिंदूर

भारतीय सेना ने 6- 7मई की रात 1:05 बजे से 1:30 बजे के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया। इस ऑपरेशन में राफेल, सुखोई-30 MKI विमानों, ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों और कामिकेज़ ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया। ये कार्रवाई 25 मिनट तक चली है।

Leave a comment