IND vs SL T20 Series: हार्दिक की टीम के ये पांच सितारे रहे सीरीज के हीरो

नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या की अगुवाई टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीत हासिल कर ली। गुजरात के राजकोट में शनिवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 91 रनों से जीत हासिल कर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर प्लेयर्स के न होने के बावजूद टीम इंडिया को ये जीत मिलना काफी मायने रखती है।
आपको बता दें कि टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 2 रनों से जीता था, वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने 16रनों से बाजी मारी। लेकिन सीरीज का तीसरा मुकाबला भारतीय टीम ने अपने नाम करते हुए सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। इस सीरीज में टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी सबसे ज्यादा हाईलाइट हुए।
अक्षर पटेल
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है अक्षर पटेल का, जो सीरीज के पहले सितारे बनकर उभरे। बाएं हाथ के स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में अक्षर पटेल ने 117 रन बनाए और 3 विकेट चटकाए। ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
सूर्यकुमार यादव
इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाया। सूर्या ने तीन मैचों में 85 की औसत और 175.2 5 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए। सूर्या ने इस सीरीज में 12 छ्क्के और 11 चौके लगाए और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
उमरान मलिक
तेज गेंदबाज उमरान मलिक के लिए ये सीरीज काफी शानदार रही। मलिक ने तीन मैचों में महज 15.14 के एवरेज से सात विकेट लिए। उमरान मलिक इस टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
शिवम मावी
श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी ने मुंबई में खेले गए पहले मुकाबले में चार विकेट चटकाय थे। हालांकि अगले दो मैचों में विकेट नहीं ले पाए। मावी बल्ले से भी योगदान देने में सक्षम हैं। दूसरे टी20 मैच में उन्होंने कुछ शानदार शॉट्स लगाकर इस बात को साबित किया।
हार्दिक पंड्या
बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या भी इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार परफॉर्मर रहे। हार्दिक ने तीन विकेट लेने के अलावा बल्ले से महज 45 रन ही बनाए, लेकिन उनकी कप्तानी शानदार रही और कुछ रोचक फैसले देखने को मिले।
Leave a comment