
नई दिल्ली: 3 जनवरी से भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज का मुकाबला शुरू होने वाला है। इसके बाद इन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। जहां एक तरफ भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ बीच सीरीज से बाहर हो गए थे। वहीं दूसरी तरफ अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। अब भारतीय टीम के एक खिलाड़ी का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जैसे लोगों के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है।
बता दे कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन सुमित को श्रीलंका के खिलाफ टीम चुनने का जिम्मा सौंपा गया है। टीम की घोषणा 27 दिसंबर को हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।ऐसे में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि जंगल भी हमारा और आज भी हमारा। फैंस खिलाड़ी के इस अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं।
इसके अलावा हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के पहले कप्तान की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज, आयरलैंड और जिंबाब्वे टूर पर टीम इंडिया की कमान को बेहतरीन तरीके से संभाला था। हाल ही में उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था।वहीं अब इस सीरीज में भारतीय टीम के फैंस को खिलाड़ीयों के शानदार प्रदर्शन का इंतजार है।
Leave a comment