राजकोट में खेला जाएगा टी20 का अगला मुकाबला, जानें इस मैदान में कैसा है टीम इंडिया का सफर

राजकोट में खेला जाएगा टी20 का अगला मुकाबला, जानें इस मैदान में कैसा है टीम इंडिया का सफर

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच t20 सीरीज खेली जा रही है। तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल 2 ही टीमें 1-1 की बराबरी पर है।वहीं जहां एक तरफ अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा।वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया ने चार में से तीन टी-20 मैचों पर अपना कब्जा जमाया है।
 
बता दें कि भारत ने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक 4 इंटरनेशनल t20 मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की गई है। जबकि एक मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।नई टीम इंडिया ने यहां पहला t20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2013 में खेला था।इस मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की इसके बाद दूसरा मैच नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था। जिसमें भारत ने 40 रनों से हार का सामना किया था। इसके साथ ही अब यह तीसरा मैच लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है।
 
वही राजकोट में भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा t20 रन बनाए हैं। उन्होंने यहां तीन इंटरनेशनल मैचों में 98 बनाए हैं।इस मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर आते हैं क्योंकि विराट कोहली ने 2 मैचों में 4 रन बनाए हैं। अब लोगों की नजरें होने वाली मैच पर टिकी हुई है।

Leave a comment