India vs Sri Lanka 3rd ODI: क्या वनडे खत्म हो रहा है? खाली स्टेडियम देख युवराज ने जताई चिंता

India vs Sri Lanka 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार (15 जनवरी) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में सीरीज का तीसरा वनडे खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हरा दिया। भारत को मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने वनडे क्रिकेट को लेकर चिंता जाहिर की है।
दरअसल, सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी स्टेडियम आधा खाली नजर आया। दर्शकों की कम संख्या को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट किया। शुभमन गिल और विराट कोहली की तारीफ करते हुए युवराज सिंह ने ट्वीट में लिखा, "शुभमन गिल शानदार खेले, उम्मीद है कि वह वनडे में एक और शतक लगाएंगे। दूसरे छोर पर विराट कोहली भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन मेरे लिए चिंता का विषय आधा खाली स्टेडियम है। क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है?" युवराज के इस ट्वीट के जवाब में इरफान पठान ने लिखा "भाई पैड्स पहन लो, आ जाएगी जनता।"
स्टेडयम में नहीं पहुंच रहे दर्शक
भारत और श्रीलंका के बीच घरेलू सीरीज में दर्शकों की ज्यादा रुचि नहीं है, क्योंकि श्रीलंकाई टीम मौजूदा समय में पहले की तरह मजबूत नहीं है और अक्सर भारत आसानी से मैच जीत लेता है। एशिया कप को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर मौकों पर भारत ने श्रीलंका को हराया है। वहीं, इस सीरीज में भी भारत ने तीन में से शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी। इस वजह से भी इस मैच में दर्शकों की रुचि कम थी।
Leave a comment