IND vs SL 2nd ODI: भारतीय टीम ने की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी, केएल राहुल ने किया शानदार प्रदर्शन

IND vs SL 2nd ODI: भारतीय टीम ने की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी, केएल राहुल ने किया शानदार प्रदर्शन

India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही भारतीय टीम को सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल हो गई। श्रीलंका की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में 215 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं टीम इंडिया ने 43.2 ओवर में छह विकेट पर 219 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वनडे इंटरनेशनल में भारतीय टीम की श्रीलंका के खिलाफ ये 95वीं जीत है। भारतीय टीम किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 पर आ गई है। इस मामले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है जिसने 95 मैच जीते थे।

KL राहुल का शानदार प्रदर्शन

इस मैच में गेंदबाजी में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज अहम रहे। वहीं, बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 86 रन पर चार विकेट गिर जाने के बाद पारी को संभाला और हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। 

हार्दिक 53 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद राहुल को अक्षर पटेल का साथ मिला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल 103 गेंद पर 63 और कुलदीप यादव 10 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। शुरुआत भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं रही क्योंकि 86 रन तक उसके चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
 

Leave a comment