हार्दिक पांड्या की कप्तानी में दिखेगा भारतीय टीम का जलवा, जानें मुकाबले का शेड्यूल

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में दिखेगा भारतीय टीम का जलवा, जानें मुकाबले का शेड्यूल

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली तीन टी-20मैचों की सीरीज का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार के दिन खेला  जाएगा। टीम इंडिया के बिग 3यानी कि रोहित शर्मा,विराट कोहली और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में एशिया कप चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या की कप्तानी की परीक्षा होगी। विदेशों में जीतने वाले पांडेय अपनी धरती पर पहली बार टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने जा रहे हैं।

बता दे कि हार्दिक पांड्या इससे पहले भी छह मैचों में अपनी कप्तानी का जलवा बिखेर चुके हैं। सभी मुकाबले विदेशी मैदानों पर खेले गए थे। वही हार्दिक को आयरलैंड के खिलाफ दो, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक एक मुकाबले में जीत मिली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था और एक टाई पर छूटा था। वह अपनी कप्तानी में अब तक नहीं हारे हैं।

भारत Vs श्रीलंका T20सीरीज

 पहला टी20मुकाबला: 3जनवरी (मुंबई)

दूसरा टी20मुकाबला: 5जनवरी (पुणे)

तीसरा टी20मुकाबला: 7जनवरी (राजकोट)

 भारत Vs श्रीलंका वनडे सीरीज

 पहला वनडे मुकाबला: 10जनवरी (गुवाहाटी)

दूसरा वनडे मुकाबला: 12जनवरी (कोलकाता)

तीसरा वनडे मुकाबला:0 15जनवरी (तिरुवनंतपुरम)

Leave a comment