India vs South Africa: कोहरे की भेंट चढ़ा चौथा टी20 मुकाबला, नहीं हो सका भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच

India vs South Africa:  कोहरे की भेंट चढ़ा चौथा टी20 मुकाबला, नहीं हो सका भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच

India vs South Africa: 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन कोहरे की वजह से मुकाबले को रद्द कर दिया गया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टी20 सीरीज का चौथे मुकाबले में 6:30 बजे टॉस होना था। लेकिन कोहरे की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया। इसके बाद अंपायर ने 9:30 बजे मैच को शुरू करने की कोशिश की। लेकिन कोहर लगातार बढ़ता गया और मैच शुरू नहीं हो पाया। अंपायर 6 बार मैदान पर पहुंचे और उन्होंने मैच शुरू कराने की पूरी कोशिश की। लेकिन कोहरा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था। इस दौरान राजीव शुक्ला भी मैदान पर पहुंचे लेकिन मैच फिर भी शुरू नहीं हो पाया। अब सीरीज का फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम रहने वाला है।  

शुभमन गिल एक बार फिर हुए चौटिल

वहीं मैच रद्द होने के बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के उपकप्तान शुभमन गिल एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। उनके पैर में चोट लग गई है। इससे पहले भी टेस्ट मैच में वह चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने टी-20 में वापसी की थी। लेकिन इस सीरीज में शुभमन गिल का बल्ला बेहद खामोश रहा।

आपको बता दें कि दो महीने बाद यानी 7 फरवरी से भारत में विश्वकप की मेजबाजी करने वाला है। इससे पहले टीम इंडिया को 6 टी20 मैच खेलने हैं। एक मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ और बाकी 5 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना हैं। इस बीच लखनऊ में मैच रद्द होना, टी20 विश्वकप की तैयारियों पर सवाल उठा सकता है।

 

Leave a comment