
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन t20की सीरीज का पहला मुकाबला 27जनवरी को रांची में खेला जाएगा। जहां एक तरफ यह मैच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरी तरफ इस सीरीज में भारत की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में थमाई गई है। इसके साथ ही मिशेल सेंटनर न्यूजीलैंड की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वही अब खबर आ रही है कि भारत और न्यूजीलैंड मैच के शेड्यूल में उलटफेर किया गया है।
1दिन में खेले जाएंगे दो मैच
भारत बनाम न्यूजीलैंड की मेंस टीम 27 जनवरी को t20 सीरीज के पहले मुकाबले में अपना प्रदर्शन दिखाने वाली है।वहीं दूसरी तरफ 27 जनवरी को ही भारत और न्यूजीलैंड अंडर-19 महिला टीम के बीच भी t20 वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड की टीम से होने वाला है। दोनों सेमीफाइनल के विजेता रविवार को फाइनल में आमने सामने होंगे।
टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
Leave a comment