
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा। वहीं जहां एक तरफ भारतीय टीम को यहां एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिली है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया ने यहां तीन मैच खेले है, जिनमें उसे दो में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच टाई रहा है।
ईशान-शुभमन कर सकते है ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्वकप में विराट कोहली शानदार फॉर्म में थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का पावरप्ले के पहले छह ओवरों में उपयोगी बल्लेबाजी न करने की बड़ी आलोचना हो रही है। ऐसा लग रहा है कि 2024 विश्वकप से पहले इन तीनों को संभवत: सबसे छोटे प्रारूप में ज्यादा मैच खेलने को न मिले। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग पर उतर सकते है लेकिन प्रबंधन ऋषभ पंत को भी शीर्ष क्रम पर एक और मौका दे सकते है। भारत की दूसरे कतार की टीम उतर रही है लेकिन उसके पास भी अच्छा अनुभव है। चार साल पहले न्यूजीलैंड में हुए टी-20 विश्वकप में स्टार बनकर उभरे शुभमन को यहां टी-20 में पदार्पण का मौका मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड:फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।
भारत:शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा/वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
Leave a comment