एशिया कप में आमने-सामने होंगे भारत और हांगकांग के खिलाड़ी, जानें दोनों टीमों के बीच का इतिहास

एशिया कप में आमने-सामने होंगे भारत और हांगकांग के खिलाड़ी, जानें दोनों टीमों के बीच का इतिहास

नई दिल्ली: एशिया कप का चौथा मुकाबला और टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला आज शाम दुबई क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में मात देने के बाद भारतीय टीम आज भी सुपर-4 में पहुंचने के लिए मैदान पर उतरेगी। इस के साथ ही हांगकांग की टीम नई है और ऐसा तीसरी बार होने जा रहा है जब टीम इंडिया और हांगकांग दो-दो हाथ करने वाली है। हांगकांग के कप्तान ने भी भारत को चुनौती दी है और कहा कि वे विराट कोहली, रोहित शर्मा या बाबर आजम का पीछा करना चाहते हैं।

एशिया कप के इतिहास में तीसरी बार भारत-हांगकांग मैच

सबसे पहले 2008 में भारत और हांगकांग की टीमें आमने-सामने हुई थी। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर्स में 4 विकेट गंवाकर 374 रन बनाए थे। पुराने साथी महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना दोनों ने शानदार शतक जड़ा था। धोनी 109 पर नाबाद रहे थे, तो वहीं रैना ने 101 रन बनाए थे। बाद में हांगकांग की पूरी टीम केवल 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने 256 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया था।

इसके अलावा साल 2018 में एशिया कप के ग्रुप ए मुकाबले में दोनों टीमों का सामना हुआ था। 50-50 ओवर के उस मुकाबले में भारत ने शिखर धवन के 127 रन की बदौलत 285 का स्कोर खड़ा किया था। हांगकांग की टीम ने भी रन चेज के दौरान दमदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट गंवाकर 259 रन बना लिए थे। इस तरह भारत को 26 रन से जीत मिली थी।

हांगकांग की मजबूती क्या है

हांगकांग की मजबूती की बात करें तो इनके कप्तान निजाकत खान काफी चतुर खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक अपने फैसलों से चौंकाया है और क्वालीफायर राउंड में तीन टीमों को हराने में कामयाब हुए हैं। वहीं टीम के ऑलराउंडर यासिम मुर्तजा पूर फॉर्म में हैं। बल्बेबाज बाबर हयात ने शीर्ष क्रम में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। टीम की गेंदबाजी की बात करें तो एहसान खान ने पिछले 3 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं और टीम के लिए शानदार काम कर रहे हैं। भारतीय ओपनिंग जोड़ी के सामने एहसान खान किस तरह की गेंदबाजी करते हैं यह देखने योग्य होगा।

 

Leave a comment