India Vs England 5th Test: 112 साल बाद आया टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका, जानें कैसे

India Vs England 5th Test:  112 साल बाद आया टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका, जानें कैसे

India Vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है। जिसका आखिरी मुकाबला आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज 3-1 से कब्जा कर लिया है। 

धर्मशाला में स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 से शुरू होगा। टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया इतिहास रचना चाहेगी है। वहीं, इंग्लैंड की टीम इस मैच सम्मान के साथ अपने देश लौटना चाहेगी।   

112 साल बाद इतिहास रचने का मौका  

टेस्ट में पहला मैचहराने के बाद टीम इंडिया ने 7वीं बार सीरीज पर कब्जा किया है। अगर रोहित की टीम आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज कर लेती है, तो वो 112 साल बाद टेस्ट में इतिहास रच देगी। साथ ही एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। यह रिकॉर्ड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला हारकर अगले सभी 4 मैच जीतने का है।

चौथे टेस्ट में भारत ने 5 विकेट से इंग्लैंड को हराया था

चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया था। साथ ही सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड की पहली पारी 357 रनों पर सिमट गई। वहीं दूसरी पारी इंग्लैंड की टीम केवल 145 रन ही बना सकी। भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 192 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने 2014 के बाद दूसरी 150 से अधिक के लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की है।

Leave a comment