
नई दिल्ली: आर अश्विन और श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर मझधार में फंसी टीम इंडिया की नाव को बाहर निकाल दिया है। जहां एक तरफ इन दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के हाथों से जीत छीन कर तीन विकेट से भारतीय टीम को जीत दिलाई है। वहीं दूसरी तरफ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप भी कर लिया है। इसके साथ ही केएल राहुल की अगुवाई में भारत सीरीज में 1-0की बढ़त के साथ दूसरे टेस्ट मैच में उतरा था और उसके पास वनडे सीरीज की हार का हिसाब बराबर करने का यही मौका था,मगर तीसरे दिन एक समय भारत के हाथ से मुकाबला निकलता दिख रहा था।
बता दे कि 145रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने अपने साथ विकेट 74रन पर ही गंवा दिए थे। वही अश्विन ने 42रन और अय्यर ने 28रन पर नाबाद रहे। इसके अलावा मेजबानी की पहली पारी मैं भारत को 227रन पर समेट दिया था जिसके बाद भारत ने 314रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली थी। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 231रन बनाकर भारत को 145रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम आखिरी दिन पहले फैशन में अय्यर और आर अश्विन की साझेदारी की बदौलत हासिल कर लिया है।
अश्विन का डबल कमाल
अश्विन ने पहले तो दोनों पारियों को मिलाकर कुल 6 विकेट लिए और बांग्लादेश को सस्ते में रोका।इसके बाद उन्होंने बल्ले से कमाल किया और 62 गेंदों पर 42 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का भी लगाया था। वही अय्यर ने 46 गेंदों पर चार चौके लगाकर अश्विन का साथ दिया। इसके अलावा अय्यर ने पहली पारी में 7 रन ठोके थे।
Leave a comment