IND vs AUS 2nd test: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, बिना विकेट खोए टीम इंडिया ने बनाए 21 रन, 263 रनों पर ऑल आउट हुई ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS 2nd test: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, बिना विकेट खोए टीम इंडिया ने बनाए 21 रन, 263 रनों पर ऑल आउट हुई ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली: दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 263 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस मैच में भारत की गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। साथ ही रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट पर कब्जा किया। इसके साथ ही पहले दिन का भी खेल खत्म हो चुका है। खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 21 रन बना लिए हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारी पड़ गया। पूरी टीम मजह 263 रनों पर आउट हो गई। सालामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 81 रनों की पारी खेली। वहीं पीटर हैंड्सकोम्ब ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम 263 रन बना सकी। वहीं नागपुर टेस्ट की तुलना में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहतर स्कोर बनाया है। नागपुर में आस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 177 रनों पर आउट हो गई थी।  

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, अश्विन और जडेजा के खाते में तीन-तीन विकेट आए है। ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरूआत अच्छी थी। लेकिन डेविड वॉर्नर के आउट होते ही विकटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम सभल भी नहीं पाई।

Leave a comment