India vs Afghanistan 3rd T20 Match: अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप कर टीम इंडिया बनाएगी ये अनोखी हैट्रिक, इससे पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

India vs Afghanistan 3rd T20 Match:  अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप कर टीम इंडिया बनाएगी ये अनोखी हैट्रिक, इससे पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

India vs Afghanistan 3rd T20 Match:  भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का फानइल मुकाबला 17 जनवरी खेला जाएगा। यह मैच बुधवार (17 जनवरी) को बेंगलुरु में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले ही दो मैचौं को जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अब भारतीय टीम अंतिम मुकाबले को जीतकर अफगानिस्तान को सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। 

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की सरजमी पर खेली जा रही तीन मैचौं की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने दो मैचों को जीतकर श्रृंखला कब्जा कर लिया है। अंतिम मुकाबला आज यानि 17 जनवरी बेंगलुरु में खेला जाएगा। भारत के पास अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप करने का मौके है। अगर भारतीय टीम क्लीन स्वीप कर देती है। तो वह अपने नाम एक अनोखी हैट्रिक भी दर्ज कर लेगी। भारतीय टीम ने इससे पहले किसी भी टीम के खिलाफ 3 या उससे ज्यादा मैचौं की द्विपक्षीय टी20 में सिर्फ 2 बार ही क्लीन स्वीप कर पाई है। टीम इंडिया ने 1 और 2 मैचों की सीरीज तो कई बार खेली है।

क्लीन स्वीप कर बनाएंगी अनोखी हैट्रिक

साल 2016 जनवरी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद साल 2019 में भारत ने वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया था। हालांकि, भारतीय टीम ने अपने घर किसी भी टीम को पहली सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं किया है। अगर तीसरे मैच में भारत ने अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप कर दिया। तो टीम इंडिया पहली बार किसी टीम को अपने घर पर क्लीन स्वीप करेंगी। साथ ही ये अनोखा हैट्रिक भी अपने नाम दर्ज कर लेगी।   

 

Leave a comment