India vs Afghanistan 3rd T20 Match: अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप करने मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, हो सकते हैं कई बड़े बदलाव

India vs Afghanistan 3rd T20 Match: अफगानिस्तान को  क्लीन स्वीप करने मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, हो सकते हैं कई बड़े बदलाव

India vs Afghanistan 3rd T20 Match:  भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का फानइल मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मैच बुधवार (17 जनवरी) को बेंगलुरु में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले ही दो मैचौं को जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अब भारतीय टीम अंतिम मुकाबले को जीतकर अफगानिस्तान को सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर रनों का अंबार लगता है। वहीं गेंदबाजों के लिए इस मैदान कुछ खास नहीं होता। पहले भी कई बार इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल चुके हैं। वहीं इस मुकाबले में सभी की नजर रोहित शर्मा पर रहेगी, क्योंकि पिछले 2 मैचों में वह खाता तक नहीं खोल पाए थे। तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते है।

आवेश खान की टीम में होगी वापसी

अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम मुकाबले में आवेश खान की टीम में वापसी हो सकती है। साथ ही संजू सैमसन को जगह मिल सकती है। वहीं पिछले मुकाबले में जितेश शर्मा ने कुछ खास नहीं किया था। लेकिन पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार पारी खेली थी। अब देखने वाली बात होगी क्या टीम मैंनजमेंट किस खिलाड़ी को मौका देती है। वहीं शुभमन गिल को एक बार फिर बेंच पर बैठना पड़ सकता है।  

जितेश शर्मा और वाशिंगटन सुंदर हो सकते है बाहर

टीम इंडिया में प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरूआत कर सकते हैं। वहीं नंबर तीन विराट कोहली अपना जलवा दिखाएंगे। शिवम दुबे नंबर चार पर अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं अगर जितेश शर्मा खेले तो वह नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं।  

इसके साथ ही पांचवें नंबर पर रिंकू सिंह और छठें नंबर पर अक्षर पटेल खेलते हुए दिखाई देंगे। साथ ही वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिलना मुश्किल है। उनकी जगह आवेश खान को मौका मिल सकता है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार फिर एक्शन में दिख सकते हैं. वहीं एक बार फिर रवि बिश्नोई ही मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाते दिखेंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान/वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह

Leave a comment