Cash for Vote: तावड़े ने कांग्रेस नेताओं को भेजा लीगल नोटिस, कहा- माफी मांगो, नहीं तो…

Cash for Vote: तावड़े ने कांग्रेस नेताओं को भेजा लीगल नोटिस, कहा- माफी मांगो, नहीं तो…

Cash for Vote: चुनाव के दौरान पैसे बांटने के आरोपों का सामना कर रहे BJPके महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और NCPसांसद सुप्रिया सुले को कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस में तावड़े ने आरोप लगाया है कि इन नेताओं ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए झूठे आरोप लगाए हैं और अब ये नेता माफी नहीं मांगते, तो तावड़े 100करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर करने का इरादा रखते हैं।

कानूनी नोटिस में तावड़े का पक्ष

विनोद तावड़े ने कहा कि वह पिछले 40वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं और आज तक उनके खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने हमेशा सादगी से राजनीति की है और जिस घटना के बारे में आरोप लगाए गए हैं, वह पूरी तरह गलत है। तावड़े ने आरोपों को झूठा बताते हुए इनका प्रमाण पेश करने या माफी मांगने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वह 100करोड़ रुपये के मानहानि मुकदमे का दावा करेंगे।

क्या था पूरा मामला?

18नवंबर को नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र के विरार में एक होटल में विनोद तावड़े मौजूद थे। उसी समय बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके समर्थक वहां पहुंचे। ठाकुर ने तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया और दावा किया कि वहां से 9लाख रुपये बरामद किए गए, जिन्हें प्रशासन को सौंपा गया। BVA के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस दौरान एक डायरी भी मिली, जिसमें लेन-देन का जिक्र था। हालांकि, तावड़े ने इन आरोपों को निराधार बताया और कहा कि वह सिर्फ कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे।

चुनाव आयोग का रुख

चुनाव आयोग ने इस मामले में FIRदर्ज की और आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। इस घटनाक्रम पर कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने गंभीर सवाल उठाए, जबकि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेते ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपों की गंभीरता पर चर्चा की।

Leave a comment