
India vs Bangladesh Series 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शुक्रवार, 2 जनवरी को घोषणा की कि वह इस साल सितंबर में भारतीय क्रिकेट टीम की मेजबानी करने की योजना बना रहा है। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत भारत और बांग्लादेश के बीच पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, इसके बाद तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे। हालांकि, मौजूदा राजनीतिक हालात और बांग्लादेश में स्थिर सरकार न होने के कारण यह साफ नहीं है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस दौरे को मंजूरी देगा या नहीं।
कब आयोजित होगा मुकाबला
BCB के अनुसार, वनडे मुकाबले 1, 3 और 6 सितंबर, 2026 को खेले जाने हैं, जबकि टी20 मैच 9, 12 और 13 सितंबर, 2026 को प्रस्तावित हैं। सीमित ओवरों की इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के 28 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। हालांकि, अंतिम फैसला BCCI और भारत सरकार की सहमति के बाद ही होगा।
BCB का आया बयान
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साथ ही 2026 सीजन के लिए अपने घरेलू अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की भी घोषणा की है। BCB के बयान में कहा गया है कि 2026 के दौरान बांग्लादेश अपने घरेलू मैदानों पर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी2 में द्विपक्षीय सीरीज़ खेलेगा। BCB ने कहा कि ये तय कार्यक्रम बांग्लादेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भरे एक शानदार सीज़न को सुनिश्चित करता है। इससे देशभर के क्रिकेट प्रशंसकों को अपने घर में ही विश्वस्तरीय क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा। मैचों के स्थानों की जानकारी बाद में दी जाएगी।
भारत-बांग्लादेश के बिगड़ते संबंध
बता दें कि पिछले साल भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों में देरी और अनिश्चितता देखने को मिली थी। इसका कारण दोनों देशों के बीच बिगड़े राजनीतिक रिश्ते थे। साल 2025 में ढाका में बड़े पैमाने पर हुए जन आंदोलन के बाद तत्कालीन पीएम शेख हसीना को सत्ता से हटना पड़ा था। नवंबर, 2025 में उन्हें प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई के आदेश देने के मामले में अनुपस्थिति में मौत की सजा सुनाई गई थी।
इसी बीच, 31 दिसंबर को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर बांग्लादेश पहुंचे थे। वह पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। यह शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद किसी वरिष्ठ भारतीय नेता की बांग्लादेश की सबसे बड़ी यात्रा मानी जा रही है। अब देखना होगा कि राजनीतिक हालात और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए BCCI भारत-बांग्लादेश सीरीज को हरी झंडी देता है या नहीं।
Leave a comment