India Tour Of Australia: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने की तैयारी में है। इस बीच सवाल ये भी है कि इस सीरीज कप्तान कौन होंगे। ये सवाल रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी को लेकर है। तीन मैचों की ये सीरीज 19 अक्टूबर, 2025 से पर्थ में शुरू होगी। इसके लिए चयनकर्ता अहमदाबाद टेस्ट के दौरान टीम चुन सकते हैं।
दोनों खिलाड़ी टीम के लिए जरूरी
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। अब दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेल सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद दोनों 7 महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे, लेकिन दोनों ने ये भी साबित कर दिया कि वो अभी भी टीम इंडिया का जरूरी हिस्सा हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं, रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में टीम को जिता कर खुद को साबित किया।
रोहित का वनडे रिकॉर्ड
बीसीसीआई के अनुसार, बिना किसी कारण के रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी से हटाया नहीं जा रहा है। वनडे में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और जब तक वह खुद ये नहीं कहते की उन्हें सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान देना है, तब तक उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाते रहना चाहिए।
गिल को मिल सकता है ब्रेक
वहीं, टीम के युवा कप्तान और बल्लेबाज शुभमन गिल पर भी लोगों की नजर है। वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस को देखते हुए उन्हें इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। गिल पिछले एक साल से लगातार सभी फॉर्मेट में खेल रहे हैं। ऐसे में चयन समिति समझदारी भरा कदम उठा सकती है। वे उन्हें वनडे या फिर टी20 से कुछ समय के लिए ब्रेक पर भेज सकती है।
क्या इस समय बदलाव संभव
बीसीसीआई का कहना है कि इस सीजन में भारत को तीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और तीन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में अभी किसी बड़े बदलाव की संभावना कम है। बोर्ड की प्राथमिकता अगले साल भारत में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अंक बनाना है।
Leave a comment