India Banned PUBG And 118 Other Apps : भारत ने चीन के खिलाफ उठाया एक और बड़ा कदम, PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप पर लगाया बैन

India Banned PUBG And 118 Other Apps : भारत ने चीन के खिलाफ उठाया एक और बड़ा कदम, PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप पर लगाया बैन

नई दिल्ली :  केंद्र सरकार ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार  ने पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69ए के तहत इन मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला किया है.

आपको बता दें कि, केंद्र सरकार ने पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप को बैन करने का फैसला लिया है. मंत्रालय ने कई शिकायतें मिलने के बाद बैन लगाने का यह फैसला लिया है. साथ ही जारी बयान में कहा गया है कि, ये ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे.

केंद्र सरकार के इस फैसले में PUBG के अलावा CamCard, Baidu, Cut Cut, VooV, Tencent Weiyun, Rise of Kingdoms, Zakzak आदि शामिल है. साथ ही इससे पहले टिकटॉक सहित चीन के कई ऐप पर प्रतिबंध लगाया था. जून के आखिर में भारत ने टिकटॉक, हेलो समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया था. इसके बाद में जुलाई के आखिर में 47 और चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया था.

Leave a comment