
Tahawwur Ranas NIA Interrogation: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2008के मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को शुक्रवार को अमेरिका से भारत लाया। जैसे ही वह दिल्ली पहुंचा, उसे हिरासत में ले लिया गया। अब NIA उससे पूछ रही है कि उसने हमले की साजिश कैसे रची, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर-ए-तैयबा से उसके क्या संबंध थे।
खबरों के मुताबिक, NIA सबसे पहले राणा के परिवार और उसके जीवन से जुड़ी बातें पूछेगी। इसके बाद हमले की तैयारी में उसकी भूमिका को लेकर सवाल होंगे। पूछताछ का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा और उसका बयान भी लिखा जाएगा।
दिल्ली पहुंचते ही गिरफ्तारी, कोर्ट से 18दिन की पूछताछ की मंजूरी
64साल का राणा गुरुवार शाम खास विमान से दिल्ली लाया गया। यहां पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 29अप्रैल तक NIA की हिरासत में भेज दिया। हालांकि एजेंसी ने 20दिन की पूछताछ मांगी थी। उन्होंने कोर्ट में ईमेल जैसे कुछ पक्के सबूत भी दिखाए।
NIA की टीम हर बात का पता लगाने में जुटी
12अफसरों की एक खास टीम राणा से सवाल-जवाब कर रही है। इस टीम की अगुवाई डीआईजी जया रॉय कर रही हैं। उनका मकसद है कि हमले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाए – किसने क्या किया, हमले की प्लानिंग कैसे बनी और पैसा कहां से आया।
राणा को पैसे किसने दिए, किन-किन लोगों से जुड़ा था, पूछताछ जारी
NIA यह भी पता कर रही है कि राणा को पैसे देने वाला कौन था। वो किन लोगों के संपर्क में था। उसका स्लीपर सेल से क्या रिश्ता था। उसके साथ काम करने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है।
कड़ी सुरक्षा में रखा गया है राणा
राणा को NIA के दफ्तर में एक सुरक्षित कमरे में रखा गया है। यह कमरा 14x14फीट का है और वहां CCTV कैमरे लगे हैं। 24घंटे पुलिस की निगरानी है। एजेंसी ध्यान रख रही है कि वह खुद को किसी तरह की चोट न पहुंचा सके।
पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल में भेजा जाएगा
जब पूछताछ खत्म हो जाएगी, तब राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाएगा। जेल प्रशासन पहले से अलर्ट है और वहां सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि कोई गड़बड़ी न हो।
Leave a comment