Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा की वापसी के बाद, अब 10 मोस्ट वांटेड पर सरकार की नजरें

Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा की वापसी के बाद, अब 10 मोस्ट वांटेड पर सरकार की नजरें

Tahawwur Rana Extradition: मुंबई आतंकी हमले में शामिल और 26/11के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली का करीबी तहव्वुर राणा अब भारत में है।राणा पाकिस्तान मूल का कनाडाई नागरिक है। वह करीब 16साल से भारत की गिरफ्त से बाहर था।हाल ही में दो अहम घटनाओं के चलते उसका प्रत्यर्पण संभव हो पाया।

मोदी-ट्रंप मुलाकात और अमेरिकी अदालत का फैसला बना रास्ता

पहली घटना थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वॉशिंगटन में हुई मुलाकात।इस मुलाकात में ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका एक “बेहद दुष्ट” व्यक्ति को भारत को सौंपने को तैयार है।दूसरी घटना थी राणा की अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका।उसने प्रत्यर्पण को चुनौती दी थी, लेकिन जज एलेना कगन ने याचिका खारिज कर दी।इसके बाद भारत के लिए राणा का प्रत्यर्पण आसान हो गया।

भारत ने तैयार की 10अपराधियों की लिस्ट

राणा के भारत आने के बाद अब सरकार की नजर अन्य वांछित अपराधियों पर है।पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत ने ट्रंप प्रशासन को ऐसे 10अपराधियों की सूची दी थी।इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम गोल्डी बराड़ का है।उसे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड माना जाता है।

अन्य गैंगस्टरों पर भी नज़र

लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई भी इस लिस्ट में है।उस पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश का आरोप है।दरमनजोत कहलोन पर हथियार सप्लाई और गैंगों के बीच संपर्क का आरोप है।अमृत बाल, अमेरिका से चल रहे जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सदस्य बताया जाता है।

सरकार की सख्ती जारी

इसके अलावा गौरव पटियाल (लक्की पटियाल), हरजोत सिंह गिल, दरमनजीत सिंह, और रणदीप जैसे नाम भी प्रत्यर्पण सूची में हैं।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरबीर सिंह, नवरूप सिंह, स्वर्ण सिंह फौजी, साहिल कैलाश रिटोली, योगेश उर्फ बॉबी बेरी, अशु उर्फ भानु प्रताप सांभली, और अमन सांभली के खिलाफ भी प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जारी है।

भारत सरकार आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है।तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद उम्मीद है कि बाकी अपराधियों को भी जल्द भारत लाया जाएगा।

Leave a comment