
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड यानी कि बीसीसीआई के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में इस बार टीम में रणजी ट्रॉफी में 379रन बनाने वाले पृथ्वी शा की भी एंट्री हुई है।जबकि t20के बादशाह सूर्यकुमार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
पृथ्वी की मेहनत
बता दे कि t20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में ओपनर पृथ्वी को जगह दी गई है। वही पृथ्वी ने चंद रोज पहले असम के खिलाफ रणजी मैच में 379रनों की शानदार पारी खेली थी। अपने आक्रमक बैटिंग के जरिए पृथ्वी शॉ भारत को पावर प्ले ओवर में दमदार शुरुआत दिला सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह
वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण तीनों टीमों में से किसी में भी जगह नहीं बना सके। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह को आराम की सलाह दी गई है और उनकी नो फरवरी को नागपुर में पहला टेस्ट शुरू होने के बाद ही गेंदबाजी मोर्चे पर लौटने की उम्मीद है। ऐसे में चयनकर्ताओं के द्वारा इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की हड़बड़ी नहीं दिखाई है।
जडेजा और सूर्य कुमार की वापसी
इसके साथ ही घुटने की सर्जरी के चलते पिछले कुछ महीनों से बाहर चल रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस खिलाड़ी को 24 जनवरी को होने वाले मैच यानी कि तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र का आखिरी राउंड खेलने के लिए कहा गया है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को भी पहली बार जगह दी गई है। इसके अलावा केएल राहुल को टेस्ट मैचों के लिए फिर से टीम में चुना गया है। यही नहीं केएल राहुल को उप-कप्तानी का जिम्मा भी सौंपा गया है. केएल राहुल के टीम में होने के चलते अभिमन्यु ईश्वरन की छुट्टी हो गई है।
Leave a comment