
नई दिल्ली: टी-20 विश्व कप का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। वहीं इस प्रतियोगिता में भारत को पहली हार का सामना करना पडा है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। इस मैच में सूर्य कुमार की बेहतरीन पारी भी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके है। साथ ही पर्थ की मैदान पर सूर्य कुमार किरण भी धीमी पड़ गई है।
टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही है। सालामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने एक बार फिर निराश किया है। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी जल्दी आउट हो गए है। हार्दिक पंड्या कुछ खास नहीं कर पाए। साथ ही दीपक हुड्डा बिना खाता खोले ही आउट हो गए है। इसके बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक और सूर्या कुमार के बीच शानदार साझेदारी हुई। इस साझेदारी में ज्यादा योगदान सूर्या कुमार रहा है। उन्होंने 68 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसके दम पर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 133 रन बनाए थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर और एन मारक्रम ने शानदार पारी खेली है। मिलर ने नाबाद 59 रन की पारी खेली जबकि एडन मारक्रम ने 52 रन बनाए। भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप में पहली हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही अंक तालिका में टीम इंडिया दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।
Leave a comment