
नई दिल्ली: 9 जून से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में दोनों देशों के बीच 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच पहला मैच राजधानी दिल्ली में खेला जाएगा। इस सीरीज को जीतकर भारतीय टीम विश्व रिकॉर्ड बना सकती है। इस सीरीज में बीसीआई ने युवा खिलाडियों के मौका दिया है। वहीं इस बार भी कप्तान के सामने सबसे बड़ी समस्या सालामी जोड़ी को लेकर हो रही है।
सालामी जोड़ी को लेकर तीन खिलाड़ी अपना दावा पेश कर रहे है। ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर ओपनिंग कर सकते हैं। लेकिन अभी किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है। वैसे तीनों ही खिलाडियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसके बाद राहुल के साथ सालामी बल्लेबाजी के लिए किस को चुना जाए। यह कप्तान राहुल और कोच द्रविड़ के लिए सबसे बड़ी माथपच्ची बन गई है।
आइए एक नजर डालते है तीनों खिलाड़ी के प्रदर्शन पर
ईशान किशन
मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को नीलामी में 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनसे उम्मीद थी कि ओपनिंग में वो रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम तूफानी शुरुआत देंगे, लेकिन किशन नाकाम रहे। पिछले प्रदर्शन को देखते हुए मैनेजमेंट ने एक और मौका दिया है।
ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल 2022 मिला-जुला रहा। शुरुआत उनके बल्ले से रन नहीं निकले फिर कुछ अच्छी पारियां खेली, लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही। ऋतुराज ने इस सीजन 26.29 के औसत और 126.46 के स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए।
वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर के लिए आईपीएल 2022 का सीजन बेहद खराब रहा था और वो भारत के लिए फिनिशर के रूप में खेले हैं। इस सीरीज में उन्हें फिनिशर के रूप में भी मौका मिलने की संभावना बेहद कम है। हार्दिक ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है और भारतीय टीम में उनका खेलना तय है।
Leave a comment