दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुनाई देगी गब्बर की दहाड़, जानें क्या हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुनाई देगी गब्बर की दहाड़, जानें क्या हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग 11

नई दिल्लीT20सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराने के बाद, अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का महामुकाबला होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच आज सखनऊ में इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 2 बजे से शुरू होना है। वही इस मैच में भारतीय कपतान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, उनकी जगह शिखर धवन टीम के कपता होंगे।  

आपको बता दे कि, रोहित अब सीधे टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे, जबकि धवन वर्ल्ड कप से बाहर हैं।रोहित के अलावा इस वनडे सीरीज से विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत समेत अन्य सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। इतने सीनियर्स को आराम दिए जाने के बाद श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी सौंपी गई है। रोहित और कोहली की गैरमौजूदगी में धवन के पास सीरीज में धमाल मचाने का मौका है।

इन युवाओं को मिला मौका

सीनियर्स को आराम मिलने की वजह से इस सीरीज में युवाओं को टीम इंडिया में शानदार मौका मिला है। शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई है। जबकि घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार को टीम इंडिया में जगह मिली है। संजू सैमसन को भी टीम इंडिया में जगह मिली है।

भारत की संभावित प्लेइंग11

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, संजू सैसमन (विकेटकीपर),  शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग11  

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जानेमन मालन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी

Leave a comment