Surgical Strike On China: चीन से दो-दो हाथ करने को तैयार भारत, लद्दाख में सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली फोर्स तैनात

Surgical Strike On China: चीन से दो-दो हाथ करने को तैयार भारत, लद्दाख में सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली फोर्स तैनात

नई दिल्ली: लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है. भारत ने चीन की अकड़ को तोड़ने के लिए लद्दाख सीमा पर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली फोर्स को तैनात कर दिया है. देश की अलग-अलग जगहों से इस स्पेशल फोर्स को लद्दाख ले जाया जा रहा है. जहां पर यह सेना लगातार अभ्यास कर रही है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ इस सेना ने साल 2017 में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. अब चीन से जारी तनाव के बीच भारत ने इस फोर्स को लद्दाख में तैनात कर दिया है. आपको बता दें कि भारत के पास 12 से अधिक स्पेशल फोर्सेज की रेजिमेंट हैं जो अलग-अलग इलाकों में ट्रेनिंग लेती हैं. जम्मू और कश्मीर में तैनात स्पेशल फोर्सेज की टुकड़ियां लेह में और उसके आस-पास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नियमित रूप से वारगेम्स का अभ्यास करती हैं.

भारत और चीन के बीच मई के शुरुआती दिनों से ही तनाव बना हुआ है. ये तनाव 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़क के बाद और बढ़ गया. इस झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे, जबकि चीन ने अपने सैनिकों के मारे जाने की कोई जानकारी नहीं दी थी. इसके बाद भारत में चीन की हिमाकत पर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. देशभर में चीन से बदला लेने की आवाज उठी. चीन की हिमाकत के बाद भारत लगातार चीन के खिलाफ एक्शन ले रहा है. चीन सीमा पर भारत ने गतिविधि को बढ़ा दिया है. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लड़ाकू विमानों के बेड़े को बढ़ाने का फैसला किया है. भारत चीन सीमा पर तनाव लगातार बढ़ रहा है.

 

Leave a comment